कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मातर गांव में भूमि विवाद में सात राउंड गोली चलने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर से एक कट्टा, आठ गोली , दो बाइक और एक ट्रैक्टर के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया.
क्या है मामला
दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के मातर गांव के सिवान में नंदू केवट और नखडु केवट के बीच नाना के जमीन को लेकर करीब एक दशक पूर्व से विवाद चल रहा था. लेकिन इस वर्ष नखडु केवट ने विवादित भूमि में धान की रोपाई करवा दी. मंगलवार को नंदू केवट धान रोपे खेत को जबरन ट्रैक्टर से जोतवा रहा था. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद से दोनों तरफ से गोली चलनी शुरू हो गई. देखते ही देखते सात राउंड गोली चल गई. हालांकि दोनों पक्ष में से किसी को गोली नहीं लगी.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने नंदू केवट को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. साथ ही ट्रैक्टर चालक अजीत शर्मा को भी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज बाबू श्री गोविंद प्रसाद मेमोरियल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि मातर गांव में भूमि विवाद में मारपीट और गोली चल रही है, तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जल्द आकर घटना को आगे बढ़ने से रोक लिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंची होती तो विवाद काफी बढ़ जाता.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने भूमि विवाद में शामिल आधा दर्जन लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. जिसमें ओम प्रकाश केवट, शिव केवट, श्यामसुंदर केवट, राहुल केवट, नंदू केवट और चालक अजीत शर्मा शामिल है. इसके साथ एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, एक बाइक और एक ट्रैक्टर जब्त थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक गिरफ्तार व्यक्ति खुद को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बता रहा है. जांच की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.