ETV Bharat / state

Kaimur News: घर में रखा था जहरीला पदार्थ, बच्चों ने मिठाई समझकर खा लिया.. 7 की तबीयत बिगड़ी

author img

By

Published : May 3, 2023, 7:40 PM IST

कैमूर में जहरीला पदार्थ खाने से सात बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया गांव की है. जहां पक्षी को मारने के लिए गुड़ में जहरीला पदार्थ मिलाकर रखा हुआ था. बच्चों ने उसे मिठाई समक्षकर खा लिया.जिससे सभी की तबीयत खराब होने लगी. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में जहरीला पदार्थ खाने से सात बच्चे बीमार
कैमूर में जहरीला पदार्थ खाने से सात बच्चे बीमार

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया गांव में जहरीला पदार्थ को मीठा समझ खा (Seven children ill in Kaimur) लिया. जिससे सात बच्चे की तबीयत खराब हो गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन बच्चों की हालत चिंताजनक है. दरअसल देवहलिया गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पक्षी को मारने के लिए गुड़ में तुरंता (जहरीला पदार्थ) मिलाकर रखा था. तभी खेलने के दौरान 7 बच्चे मिठाई समझकर खा लिया.

ये भी पढ़ें: Kaimur News: आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत, बेटा झुलसा, बनारस रेफर


तीन बच्चों की हालत चिंताजनक: तरंता लगा गुड़ खाने के बाद अचानक सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. जहां आनन-फानन में जिला परिषद सदस्य बृजेश सिंह, गोल्डन सिंह और स्थानीय लोगों की मदद से सातों बच्चों को इलाज के लिए मोहनिया के डॉक्टर भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार शुरू हुई. इलाज के बाद 3 बच्चों की तबीयत अभी भी चिंताजनक है, लेकिन वहीं अन्य चार खतरे से बाहर हैं.

"सभी मजदूर है और ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं. जहां पक्षी मारने वाले जहरीला पदार्थ खाने से सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन बच्चों की अब भी हालत चिंताजनक है." -बृजेश सिंह, उर्फ गोल्डन सिंह, जिला परिषद सदस्य


सभी बच्चे गया के रहने वाले हैं: हालत खराब हुए बच्चों में अकेंद्र 10 वर्ष, आकाश 10 वर्ष, राहुल 8 वर्ष,राज कपूर 8 वर्ष,सूरज 7 वर्ष, रोहित 7 वर्ष सभी गया जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ भृगुणाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर दिनेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था सभी का इलाज चल रहा है जिसमें तीन की हालत अभी भी गंभीर है जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं हालांकि प्वाइजन का केस है इसलिए अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता,

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया गांव में जहरीला पदार्थ को मीठा समझ खा (Seven children ill in Kaimur) लिया. जिससे सात बच्चे की तबीयत खराब हो गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन बच्चों की हालत चिंताजनक है. दरअसल देवहलिया गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पक्षी को मारने के लिए गुड़ में तुरंता (जहरीला पदार्थ) मिलाकर रखा था. तभी खेलने के दौरान 7 बच्चे मिठाई समझकर खा लिया.

ये भी पढ़ें: Kaimur News: आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत, बेटा झुलसा, बनारस रेफर


तीन बच्चों की हालत चिंताजनक: तरंता लगा गुड़ खाने के बाद अचानक सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. जहां आनन-फानन में जिला परिषद सदस्य बृजेश सिंह, गोल्डन सिंह और स्थानीय लोगों की मदद से सातों बच्चों को इलाज के लिए मोहनिया के डॉक्टर भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार शुरू हुई. इलाज के बाद 3 बच्चों की तबीयत अभी भी चिंताजनक है, लेकिन वहीं अन्य चार खतरे से बाहर हैं.

"सभी मजदूर है और ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं. जहां पक्षी मारने वाले जहरीला पदार्थ खाने से सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन बच्चों की अब भी हालत चिंताजनक है." -बृजेश सिंह, उर्फ गोल्डन सिंह, जिला परिषद सदस्य


सभी बच्चे गया के रहने वाले हैं: हालत खराब हुए बच्चों में अकेंद्र 10 वर्ष, आकाश 10 वर्ष, राहुल 8 वर्ष,राज कपूर 8 वर्ष,सूरज 7 वर्ष, रोहित 7 वर्ष सभी गया जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ भृगुणाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर दिनेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था सभी का इलाज चल रहा है जिसमें तीन की हालत अभी भी गंभीर है जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं हालांकि प्वाइजन का केस है इसलिए अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.