कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में सरस्वती पूजा की गयी. विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विद्यार्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना की. इस दौरान प्रशासन के निर्देश डीजे पर प्रतिबंध रहा. हालांकि कुछ जगहों डीजे बजाते हुए पाये जाने पर पुलिस और प्रशासन के लोग डीजे जब्त कर थाने ले गये.
प्रशासन ने लगाया था डीजे पर प्रतिबंध
बता दें कि शांति समिति की बैठक के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा संपन्न करवाने को लेकर कई दिशा निर्देश प्रशासन की तरफ से पूजा समिति को लोगों को दिया गया था. जिसमें डीजे पर प्रतिबंध के साथ-साथ कोविड-19 के गाइडलाइन को भी फॉलो करने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें- सरस्वती पूजा को लेकर SSP ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
डीजे बजता पाए जाने पर किया गया
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के आधार पर डीजे पर प्रतिबंध रहा. जिसे लेकर सभी पूजा स्थल पर गश्ती दल के द्वारा लगातार निगरानी की गयी है. इसके बावजूद गश्ती के दौरान दो जगहों पर डीजे बजता हुआ पाया गया. जहां से उक्त दोनों डीजे को जब्त कर लिया गया.