कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौड़ी गांव के दो पक्षों में भूतप्रेत को लेकर सालों से चल रहा विवाद सोमवार को फरियादी मोहनिया थाने पहुंच गया. हालांकि विवाद को लेकर पहुंचे पक्ष-विपक्ष दोनों घरों के सदस्य काफी पढ़े लिखे हैं और सरकारी विभागों में काम करते हैं. इसके बावजूद अन्धविश्वास के चक्कर में थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया.
कुछ समय पहले बेटी की हो गई थी मौत
दरअसल एक भाई की बेटी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद दूसरे भाई की बेटी की तबीयत खराब हो गई. कई बार इलाज कराने के बाद भी जब वह ठीक नहीं हुई, तो परिवार के लोग उसे ओझा के पास ले गए. ओझा ने बताया कि आपके बड़े भाई की बेटी की मौत हुई है, यह उसी की हरकत है. इसी के बाद दोनों भाइयों में विवाद बढ़ गया.
एसपी ने दोनों पक्षों को समझाया
मोहनिया थाने में मौजूद बेलौड़ी के मुखिया और सरपंच के सामने थाना प्रभारी दोनों पक्षों की बातें सुन रहे थे. तभी अचानक कैमूर जिले के पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद थाने पहुंचे. थाने में भूत प्रेत की बात एसपी के कानों तक गई. एसपी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाते हुए कहा कि भूत प्रेत नहीं होता है. एसपी ने दोनों पक्षों को समझाया कि बच्ची का इलाज करवायें.
ओझा पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
भूतों का यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी दिनों से चल रहा था. यहां तक कि पुलिस थाने में लोग आपस में भिड़ गये. जिसके बाद किसी तरह से एसपी ने इन दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर ओझा पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया.