ETV Bharat / state

चांदी का सिक्का खरीदने गए व्यक्ति से लूट, पुलिस ने छापा मार 7 लाख 20 हजार के जाली नोट किए बरामद

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:28 PM IST

अपराधियों ने चांदी का सिक्का खरीदने गए व्यक्तियों को अपने घर बुलाकर उनसे 85 हजार रुपये लूट लिया और सिक्का भी नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद से ही पुलिस अपराधियों की खोज में जुटी है.

7 लाख 20 हजार के जाली नोट किए बरामद

कैमूरः अपराधियों ने लूट का नया तरीका आजमाना शुरू कर दिया है. मामला चांद प्रखंड का है जो यूपी बिहार बॉर्डर पर है. वहां अपराधियों ने चांदी का सिक्का खरीदने गए व्यक्तियों को अपने घर बुलाकर उनसे 85 हजार रुपये लूट लिया और सिक्का भी नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की खोज में जुटी है.

पुलिस ने छापा मार 7 लाख 20 हजार के जाली नोट किए बरामद

अपराधियों ने व्यक्तियों को घर बुलाकर लुटे 85 हजार रुपये
मामला चांद प्रखण्ड का है जो कि यूपी बॉर्डर पर हैं. संजय कुमार जो चकिया यूपी का रहनेवाला हैं. जिसने अपने दोस्त भरत कुमार जायसवाल को बताया कि उसे सस्ते दर पर चांदी का असली सिक्का मिल रहा है. जिसके बाद संजय और भरत कुमार जायसवाल दोनों सिक्का खरीदने के लिए चांद थाना अंतर्गत खरौली गांव गए जो यूपी के बॉर्डर पर है. लेकिम उनका काम नहीं हुआ. एक महीने बाद फिर सिक्के के विक्रेता अरमान और नईम से 2.5 किलो चांदी के सिक्के के लिए 85 हजार में सौदा तय हुआ. इस बार विक्रेता ने तीनों को घर बुलाकर पैसा छीन लिया और सिक्का नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया.

Kaimur SP Dilnavaz Ahmed
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद

पुलिस जल्द ही इस गिरोह का करेगी भंडाफोड़
जिसके बाद चांद थाना को घटना के बारे में बताया गया. पुलिस दल बल के साथ नईम और अरमान के घर छापेमारी के लिए गए तो घर से सभी लोग फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर से 104 चांदी के पुराने सिक्के, 120100 असली नोट, 7 लाख 20 हजार रुपये नकली नोट और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए.

Counterfeit notes of 7 lakh 20 thousand
7 लाख 20 हजार के जाली नोट

कैमूरः अपराधियों ने लूट का नया तरीका आजमाना शुरू कर दिया है. मामला चांद प्रखंड का है जो यूपी बिहार बॉर्डर पर है. वहां अपराधियों ने चांदी का सिक्का खरीदने गए व्यक्तियों को अपने घर बुलाकर उनसे 85 हजार रुपये लूट लिया और सिक्का भी नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की खोज में जुटी है.

पुलिस ने छापा मार 7 लाख 20 हजार के जाली नोट किए बरामद

अपराधियों ने व्यक्तियों को घर बुलाकर लुटे 85 हजार रुपये
मामला चांद प्रखण्ड का है जो कि यूपी बॉर्डर पर हैं. संजय कुमार जो चकिया यूपी का रहनेवाला हैं. जिसने अपने दोस्त भरत कुमार जायसवाल को बताया कि उसे सस्ते दर पर चांदी का असली सिक्का मिल रहा है. जिसके बाद संजय और भरत कुमार जायसवाल दोनों सिक्का खरीदने के लिए चांद थाना अंतर्गत खरौली गांव गए जो यूपी के बॉर्डर पर है. लेकिम उनका काम नहीं हुआ. एक महीने बाद फिर सिक्के के विक्रेता अरमान और नईम से 2.5 किलो चांदी के सिक्के के लिए 85 हजार में सौदा तय हुआ. इस बार विक्रेता ने तीनों को घर बुलाकर पैसा छीन लिया और सिक्का नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया.

Kaimur SP Dilnavaz Ahmed
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद

पुलिस जल्द ही इस गिरोह का करेगी भंडाफोड़
जिसके बाद चांद थाना को घटना के बारे में बताया गया. पुलिस दल बल के साथ नईम और अरमान के घर छापेमारी के लिए गए तो घर से सभी लोग फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर से 104 चांदी के पुराने सिक्के, 120100 असली नोट, 7 लाख 20 हजार रुपये नकली नोट और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए.

Counterfeit notes of 7 lakh 20 thousand
7 लाख 20 हजार के जाली नोट
Intro:कैमूर।

कैमूर में लूट का अपराधियों ने नया नया तरीका आजमाना शुरू कर दिया हैं। ताज़ा जिले के चांद प्रखंड का जहाँ यूपी बिहार बॉर्डर पर चांदी का सिक्का खरीदने गए एक व्यक्ति से 85 हजार रुपये विक्रेता द्वारा अपने घर बुलाकर लूट लिया गया और सिक्का भी नही दिया गया बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई हैं।


Body:आपकों बतादें कि मामला चांद प्रखण्ड का जो कि यूपी बॉर्डर पर हैं। संजय कुमार जो चकिया यूपी का रहनेवाला हैं फेरी का काम करता था जिसने अपने दोस्त भरत कुमार जायसवाल जो चांद बिहार के रहनेवाले हैं उनको बताया कि उसे सस्ते दर पर चांदी का असली सिक्का मिल रहा हैं। जिसके बाद उसने सिक्के का नमूना अरमान साह को दिखाया। जिसके बाद संजय और अरमान दोनों सिक्का खरीदने के लिए चांद थाना अंतर्गत खरौली गांव गए जो यूपी के बॉर्डर पर हैं। लेकिन बात नही बनी और वापस लौट आये। एक महीने बाद सिक्के का बिक्रेता अरमान और नईम से 2.5 किलो चांदी के सिक्के के लिए 85 हजार में सौदा तय हुआ जिसके बाद तीनों सिक्का लेने गए। लेकिन इस बार बिक्रेता ने तीनों को घर पर ले जाकर पैसा छीन लिया और सिक्का नही दिया बल्कि जान मारने की धमकी देकर भगा दिया। जिसके बाद तीनों ने बॉर्डर पर यूपी पुलिस को सूचना दी लेकिन घटना बिहार की थी इसलिए यूपी पुलिस कुछ न कर सकी। जिसके बाद चांद थाना को घटना के बारे में बताया। जब थाना ने दल बल के साथ नईम और अरमान के घर छापेमारी किया तो घर से सभी लोग फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने घर की तलासी ले तो घर से 104 चांदी के पुराने सिक्के, 120100 असली नोट, 7 लाख 20 हजार रुपये नकली नोट और 2 मोबाइल फ़ोन बरामद किया।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह हैं जो लोगों को झांसा देकर पैसा मंगवाते हैं और फिर लूट लेते थे। यही नही इस गिरोह का पूर्व में कई इसी तरह के घटना का बात सामने आ रहा हैं। पुलिस छापेमारी कर रही हैं गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि इसी क्षेत्र में 2018 में 25 किलो चांदी के बदले 2.60 लाख की लूट हुई थी। एसपी ने बताया कि गिरोह के जब अभियुक्तों की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों ने अपनी फर्जी नाम रखी थीं। जबकि दोनों ने अपना नाम अरमान और नईम बताया था जबकि वास्तविकता में दोनों का नाम पिंटू गिरी पिता जमुना गिरी और दहसीर धोबी है दोनों चांद थाना अंतर्गत खरौली के रहने वाले हैं। पुलिस जल्द हो इस गिरोह का भंडाफोड़ करेंगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.