कैमूरः अपराधियों ने लूट का नया तरीका आजमाना शुरू कर दिया है. मामला चांद प्रखंड का है जो यूपी बिहार बॉर्डर पर है. वहां अपराधियों ने चांदी का सिक्का खरीदने गए व्यक्तियों को अपने घर बुलाकर उनसे 85 हजार रुपये लूट लिया और सिक्का भी नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की खोज में जुटी है.
अपराधियों ने व्यक्तियों को घर बुलाकर लुटे 85 हजार रुपये
मामला चांद प्रखण्ड का है जो कि यूपी बॉर्डर पर हैं. संजय कुमार जो चकिया यूपी का रहनेवाला हैं. जिसने अपने दोस्त भरत कुमार जायसवाल को बताया कि उसे सस्ते दर पर चांदी का असली सिक्का मिल रहा है. जिसके बाद संजय और भरत कुमार जायसवाल दोनों सिक्का खरीदने के लिए चांद थाना अंतर्गत खरौली गांव गए जो यूपी के बॉर्डर पर है. लेकिम उनका काम नहीं हुआ. एक महीने बाद फिर सिक्के के विक्रेता अरमान और नईम से 2.5 किलो चांदी के सिक्के के लिए 85 हजार में सौदा तय हुआ. इस बार विक्रेता ने तीनों को घर बुलाकर पैसा छीन लिया और सिक्का नहीं दिया. बल्कि जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया.
![Kaimur SP Dilnavaz Ahmed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4269671_kaimura.png)
पुलिस जल्द ही इस गिरोह का करेगी भंडाफोड़
जिसके बाद चांद थाना को घटना के बारे में बताया गया. पुलिस दल बल के साथ नईम और अरमान के घर छापेमारी के लिए गए तो घर से सभी लोग फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर से 104 चांदी के पुराने सिक्के, 120100 असली नोट, 7 लाख 20 हजार रुपये नकली नोट और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए.
![Counterfeit notes of 7 lakh 20 thousand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4269671_kaimur.png)