कैमूर(भभुआ): सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में 32वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का उदघाट्न किया गया. साथ ही कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह रथ को रवाना किया.
सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लोहिया पथचक्र का दूसरा फ्लैंक बनने से स्पीड बढ़ी, जाम से भी राहत
लोगों की जिंदगी अनमोल है. इसकी सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है. सड़क हादसे में हर दिन मरने वालों की संख्या चिंतित करती है. इसी को ध्यान में रखकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.