कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार मृतक अपनी चाय की दुकान खोलने जा रहा था. तभी तेज रफ्तार मैजिक ने पीछे से टक्कर मार दी. आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई. मैजिक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका
जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना (Mohania Police Station) क्षेत्र के अवारी गांव निवासी 55 वर्षीय राजकुमार बारी सोमवार की सुबह 3.30 बजे मोहनिया बस स्टैंड में चाय की दुकान खोलने के लिए अपने चार पहिया ठेला लेकर जा रहा था. तभी मोहनिया अनुमंडल कार्यालय के पास तेज रफ्तार मैजिक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय कुछ लोग घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लेकर आए.
इधर, मैजिक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घायल को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का कोई बच्चा है, जबकि उसकी पत्नी दोनों आंखों से अंधी है. ऐसे में स्थानीय लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP