कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में कुदरा ओवर ब्रिज पर बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत (Road Accident in Kaimur) हो गई. गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज जारी है. मामला कुदरा थाना क्षेत्र के कुदरा ओवर ब्रिज पर बुधवार की रात की है. हादसा कैसे हुआ और किस वाहन से बाइक में ठोकर लगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. परिवार वालों के अनुसार एक बाइक पर सवार तीनों युवक लालापुर से कुदरा बाजार जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई
हादसे में बिट्टू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि नीरज कुमार गुप्ता और सचिन गंभीर रूप से घायल था. दोनों को इलाज के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीरज कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चंदौली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सचिन कुमार का इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये एक युवक पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज गांव निवासी साह के पुत्र 24 वर्षीय नीरज कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. जबकि हादसे के शिकार दूसरे युवक की पहचान रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी कोमल सिंह के पुत्र 25 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरा युवक कुदरा थाना क्षेत्र के अमेठी गांव निवासी शंकर चौहान का पुत्र सचिन कुमार चौहान बताया गया है. तीनों कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर में किराए के मकान में रहकर व्यवसाय का काम करते थे.
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में मारे गये दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन और चालक के पहचान में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: डीएलएड की छात्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने परीक्षा में शामिल होने की दी अनुमति
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP