ETV Bharat / state

भूसा बनाने के दौरान रैपर मशीन से लगी आग, लाखों की नुकसान

कैमूर में भूसा बनाने के दौरान रैपर मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई आग के कारण विदामनचक गांव में लगी 200 बिगहे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

गेहूं की फसल में लगी आग
गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:41 PM IST

कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विदामनचक के बधार में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण दर्जनों किसानों के 200 बिगहे से ऊपर खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी की चपेट में कई हरे पेड़ भी आ गए हैं. इस भीषण अगलगी में लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- सारण: बिजली की तार से गेहूं के बोझा लदे ट्रक में लगी आग, 2 बीघा की फसल जलकर राख

गेहूं की फसल में लगी आग
बताया जा रहा है कि पछुआ हवा के चलते आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही सैकड़ों धान का बोझा जलकर राख हो गया. आग महुआरी के सिवाना से शुरू होकर विदामनचक, उपरी होते हुए अहिवास के सिवाना छुते नदी की तट तक चली गई. इस बीच जितने किसानों के खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी. सभी आग के चपेट में आ गए. किसानों की ओर से आग बुझाने के सारे प्रयास असफल होने लगे तो फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा.

kaimur
गेहूं की फसल में लगी आग

कई किसानों के फसल जलकर हुई राख
उप प्रमुख ओम सिंह के सूचना पर मोहनिया और रामगढ़ से दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उप प्रमुख ने बताया कि गेहूं की कटाई वाले खेत में रैपर मशीन द्वारा भूसा बनाया जाना है. इसी के चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई और किसानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. इस अगलगी में विदामनचक के सुशील उपाध्याय, सत्येंद्र चौबे,सर्वानंद चौबे अहिवास में मोती कुशवाहा, महुआरी में ओम सिंह, महेंद्र पासवान समेत दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जलने की बात बताई जा रही है.

कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विदामनचक के बधार में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण दर्जनों किसानों के 200 बिगहे से ऊपर खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी की चपेट में कई हरे पेड़ भी आ गए हैं. इस भीषण अगलगी में लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- सारण: बिजली की तार से गेहूं के बोझा लदे ट्रक में लगी आग, 2 बीघा की फसल जलकर राख

गेहूं की फसल में लगी आग
बताया जा रहा है कि पछुआ हवा के चलते आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही सैकड़ों धान का बोझा जलकर राख हो गया. आग महुआरी के सिवाना से शुरू होकर विदामनचक, उपरी होते हुए अहिवास के सिवाना छुते नदी की तट तक चली गई. इस बीच जितने किसानों के खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी. सभी आग के चपेट में आ गए. किसानों की ओर से आग बुझाने के सारे प्रयास असफल होने लगे तो फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा.

kaimur
गेहूं की फसल में लगी आग

कई किसानों के फसल जलकर हुई राख
उप प्रमुख ओम सिंह के सूचना पर मोहनिया और रामगढ़ से दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उप प्रमुख ने बताया कि गेहूं की कटाई वाले खेत में रैपर मशीन द्वारा भूसा बनाया जाना है. इसी के चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई और किसानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. इस अगलगी में विदामनचक के सुशील उपाध्याय, सत्येंद्र चौबे,सर्वानंद चौबे अहिवास में मोती कुशवाहा, महुआरी में ओम सिंह, महेंद्र पासवान समेत दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जलने की बात बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.