कैमूर (भभुआ): जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. इसे लेकर डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने परेड का जाएजा लिया. 26 जनवरी को भभुआ जगजीवन स्टेडियम में झंडोतोलन किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी
डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार भभुआ के जगजीवन स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और जवानों ने परेड किया. जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ेः गणतंत्र दिवस पर मैट्रिक और इंटर के स्कूल टॉपर होंगे सम्मानित
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में जवानों के साथ कई स्कूल और कॉलेजों के छात्र भी भाग लेते हैं. साथ ही विभागों की तरफ से झांकी भी निकाली जाती है. समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.