कैमूर(भभुआ): कोरोना के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में कैमूर जिला प्रशासन भी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहा है. भभुआ के लिच्छवी भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरओ, एआरओ, मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया. डीएम ने सभी कर्मियों को कोरोना काल में चुनाव के दौरान सावधानियों के बारे में बताया. साथ ही प्रशिक्षण अच्छे से करने के बाद चुनाव कराए जाने की अपील की ताकि चुनाव के दिन कोई परेशानी ना हो.
डीएम ने दी जानकारी
मौके पर कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि टेल अभियंताओं द्वारा अन्य अभियताओं और टीआरओ, एआरओ और मास्टर ट्रेनरों और अन्य सभी प्रशिक्षित किया जा रहा है. मशीन के एक-एक पार्ट से इनको प्रशिक्षित कराया जा रहा है. इसी में जो मास्टर ट्रेनर होंगे वो सभी हमारे साथ अफसरों को ट्रेंड करेंगे, जो कि इस ट्रेनिंग को बेहतर तरीके से कराएंगे.