ETV Bharat / state

कैमूर में बिहार दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, प्रभात फेरी से होगी समारोह की शुरुआत - कैमूर में बिहार दिवस

बिहार में इस बार 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2018 में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं इस अवसर पर कैमूर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन (Preparation for Bihar Divas) किया जायेगा, इसको लेकर तैयारी जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

Navdeep Shukla DM Kaimur
Navdeep Shukla DM Kaimur
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:12 PM IST

कैमूर (भभुआ):22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर कैमूर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन (Bihar Divas Celebration In Kaimur) किया जायेगा. इस दौरान प्रभात फेरी, रक्तदान शिविर, पोषण जागरूकता शिविर, सांस्कृतिक समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस समारोह के आयोजन को लेकर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला (Kaimur DM Navdeep Shukla) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने लोगों से बिहार दिवस से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर गांधी मैदान में उड़ेंगे 400 से 500 ड्रोन, शिक्षा मंत्री बोले- 'जल जीवन हरियाली के थीम पर होगा आयोजन'

समाहरणालय से सुबह 7 बजे निकलेगी प्रभात फेरीः कैमूर समाहरणालय से सुबह 7 बजे प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस समारोह शुरू होगा. प्रभात फेरी समाहरणालय से शुरू होकर एकता चौक, जयप्रकाश चौक, पटेल चौक होते हुए जगजीवन स्टेडियम में पहुंचेगा. प्रभात फेरी में मुख्यतः जल जीवन हरियाली, एकल प्लास्टिक उपयोग नहीं करना, शराबबंदी, दहेज प्रथा सहित अन्य सामाजिक कुप्रथाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. बिहार दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल भभुआ में 11:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

लिच्छवी भवन में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्याः बिहार दिवस के अवसर सुबह 11:30 बजे से लिच्छवी भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें कैमूर वासी मुफ्त स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. इस अवसर पर आईसीडीएस की ओर से पोषण जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं लिच्छवी भवन में ही शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक संध्या में बंगाल, धनबाद, भागलपुर सहित अन्य जगहों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सभी सरकारी और निजी कार्यालयों और संस्थानों में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.

3 सालों के बाद बिहार दिवस पर आयोजनः बिहार में इस बार 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2018 में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2020 में कोरोना की शुरूआत हो गई थी, इस वजह से आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2021 में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर थी.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस को लेकर तैयारियां तेज, पटना के गांधी मैदान में होगा आयोजन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ):22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर कैमूर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन (Bihar Divas Celebration In Kaimur) किया जायेगा. इस दौरान प्रभात फेरी, रक्तदान शिविर, पोषण जागरूकता शिविर, सांस्कृतिक समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस समारोह के आयोजन को लेकर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला (Kaimur DM Navdeep Shukla) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने लोगों से बिहार दिवस से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर गांधी मैदान में उड़ेंगे 400 से 500 ड्रोन, शिक्षा मंत्री बोले- 'जल जीवन हरियाली के थीम पर होगा आयोजन'

समाहरणालय से सुबह 7 बजे निकलेगी प्रभात फेरीः कैमूर समाहरणालय से सुबह 7 बजे प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस समारोह शुरू होगा. प्रभात फेरी समाहरणालय से शुरू होकर एकता चौक, जयप्रकाश चौक, पटेल चौक होते हुए जगजीवन स्टेडियम में पहुंचेगा. प्रभात फेरी में मुख्यतः जल जीवन हरियाली, एकल प्लास्टिक उपयोग नहीं करना, शराबबंदी, दहेज प्रथा सहित अन्य सामाजिक कुप्रथाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. बिहार दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल भभुआ में 11:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

लिच्छवी भवन में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्याः बिहार दिवस के अवसर सुबह 11:30 बजे से लिच्छवी भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें कैमूर वासी मुफ्त स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. इस अवसर पर आईसीडीएस की ओर से पोषण जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं लिच्छवी भवन में ही शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक संध्या में बंगाल, धनबाद, भागलपुर सहित अन्य जगहों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सभी सरकारी और निजी कार्यालयों और संस्थानों में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.

3 सालों के बाद बिहार दिवस पर आयोजनः बिहार में इस बार 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2018 में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2020 में कोरोना की शुरूआत हो गई थी, इस वजह से आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2021 में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर थी.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस को लेकर तैयारियां तेज, पटना के गांधी मैदान में होगा आयोजन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.