कैमूर: बुधवार की रात एक शराब तस्कर और कुछ शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से अंग्रेजी शराब के 180 एमएल दो पीस और 8 पीएम के 18 पीस, टेट्रा पैक 180 एमएल के पुलिस के द्वारा बरामद किये गये हैं.
शराब जब्त
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा यह बताया गया कि सोमवार की रात स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है. जबकि वहां मौके पर कुछ लोगों को बिठाकर शराबी भी पिलाई जा रही थी. पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तो मौके से ग्राम हाटा के निवासी अरविंद रावत पिता मंगल रावत को शराब बेचते हुए पाया गया. जिनके पास से अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
यह भी पढ़ें- पहले सोशल मीडिया और अब धरना-प्रदर्शन, सरकार चाहती क्या है?
कई लोग गिरफ्तार
वहीं मौके पर ग्राम कुड्डी थाना चांद के निवासी पप्पू खरवार पिता चंद्रमा खरवार, अर्जुन कुमार पिता भानु बिंद, सत्येंद्र कुमार पिता चन्नू बिंद को शराब पीते हुए पाया गया. सभी लोगों को गिरफ्तार कर चैनपुर थाने लाया गया. गिरफ्तार चारों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार की दोपहर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.