कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के NH-2 पर रात में गश्ती के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने न सिर्फ एक पिकअप को जब्त किया है, बल्कि लगभग 1100 लीटर विदेश शराब भी बरामद किया है.
1100 लीटर शराब बरामद
जिले में NH-2 पर देर रात कुदरा थाना के पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी क्रम में यूपी की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी पर पुलिस को शक हुआ. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन पिकअप चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. वहीं कुदरा पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो, कुछ दूर बाद पिकअप ने ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. पुलिस ने पिकअप जांच के दौरान गाड़ी से करीब 1100 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की है. वहीं दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की गाड़ी जब्त कर लिया गया है. इस गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड का है. वहीं पुलिस गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर से सत्यापन कर कार्रवाई में जुट गई है.
कैमूर: पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता, 1100 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
कैमूर जिले में गश्ती के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 1100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस शराब और गाड़ी को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड का बताया जा रहा है.
कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के NH-2 पर रात में गश्ती के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने न सिर्फ एक पिकअप को जब्त किया है, बल्कि लगभग 1100 लीटर विदेश शराब भी बरामद किया है.
1100 लीटर शराब बरामद
जिले में NH-2 पर देर रात कुदरा थाना के पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी क्रम में यूपी की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी पर पुलिस को शक हुआ. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन पिकअप चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. वहीं कुदरा पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो, कुछ दूर बाद पिकअप ने ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. पुलिस ने पिकअप जांच के दौरान गाड़ी से करीब 1100 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की है. वहीं दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की गाड़ी जब्त कर लिया गया है. इस गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड का है. वहीं पुलिस गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर से सत्यापन कर कार्रवाई में जुट गई है.