कैमुर(भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी को देखते हुए रविवार को कैमूर पुलिस प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत 24 से ज्यादा वारंटियों कि गिरफ्तारी कि गई है, साथ ही 150 वारंट का निष्पादन किया गया, जो वर्षों से फरार चल रहे थे.
चुनाव को देखते हुए कि गई वारंटियों की गिरफ्तारी- एसपी
वहीं, एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को देखते हुए वारंटियों कि गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज 24 से ज्यादा लोगों कि गिरफ्तारी कि गई है. इसके अलावा 150 वारंट का निष्पादन भी किया गया है.
सत्यापन के बाद रिपोर्ट करेंगे प्रस्तुत- एसपी
एसपी ने बताया कि जो ज्यादा समय से फरार आरोपी रहते हैं उनके लिए ही ये स्थाई वारंट रहता है, जिसे लाल वारंट भी कहा जाता है और जिसके सत्यापन के लिए इन सब को आज गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनका मतदाता सूची से नाम काट दिया जाएगा और इस सत्यापन के बाद एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे.