कैमूर: जिले में 28 जनवरी को अधौरा थाना अंतर्गत सिकरी गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. जिसके आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपराधी हत्या की घटना को अंजाम देकर एक महीने से फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
'आरोपी एक महीने से था फरार'
बता दें कि 28 जनवरी को अधौरा थाना अंतर्गत सिकरी गांव के दीपक कुमार गुप्ता की हत्या मार दी गई थी. जिसके बाद परिजनों ने एहसान मियां पर हत्या के आरोप में नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त पिछले एक महीने से फरार था.
'विशेष टीम का किया गया था गठन'
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त यूपी के सोनभद्र जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा हुआ है. पुलिस ने टीम को तुरंत यूपी भेजा और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. हत्या के पीछे के मुख्य कारण की पूछताछ की जा रही है.