कैमूर: जिले की मोहनिया पुलिस ने 9 करोड़ रुपये के करीब 29 हजार 600 क्विंटल सीएमआर गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी गोदाम प्रबंधक जनार्दन सिंह को आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र से मोहनियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जनार्दन सिंह पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहे थे.
प्राप्त जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर बिहार खाद्य निगम के वर्तमान जिला प्रबंधक जयशंकर मंडल से एफआईआर दर्ज कराया था. गिरफ्तार पूर्व प्रबंधक के ऊपर मोहनिया बाजार समिति के गोदाम से 29,620 क्विंटल सीएमआर नहीं लौटाने का आरोप है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 9 करोड़ रुपया है.
9 करोड़ रुपए के सीएमआर गबन का आरोप
इस बाबत एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया जिला प्रबंधक एसएफसी के जयशंकर मंडल की ओर से थाने में पूर्व गोदाम प्रबंधक रामाशंकर सिंह और जनार्दन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें लगभग 9 करोड़ रुपए के सीएमआर गबन करने का आरोप था.
गिरफ्तार आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास
इस मामले में रामाशंकर को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. वहीं जनार्दन सिंह पिछले 4 सालों से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र से की गई है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. आरोपी पर पहले भी गबन के आरोप लगते रहे हैं. जनार्दन सिंह का आपराधिक इतिहास है. आरोपी पर पांच अलग अलग मामलों में चैनपुर, मोहनियां और भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज है.