ETV Bharat / state

कैमूरः पुलिस ने लूटकांड को अंजाम दे रहे 3 बदमाशों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार - Criminal arrested in Kaimur

पुलिस ने रणनीति बनाकर अधौरा थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित धरती माई मंदिर के पास लूट कांड को अंजाम देते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूटे गए 10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:24 AM IST

कैमूर: नक्सल प्रभावित अधौरा पहाड़ी स्थित धरती माई मंदिर के पास लूट की घटना को अंजाम देते तीन बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से लूट के 10 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं.

दरअसल, बाइक सवार दो लोग भभुआ-अधौरा मुख्य मार्ग से अधौरा जा रहे थे. पहाड़ पर धरती माई मंदिर के पास उनकी बाइक खराब हो गई. थोड़ी देर में वहां तीन बदमाश पहुंचे और उन लोगों के साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लिए. घटना के बाद पीड़ित पहाड़ पर मुसहरवा बाबा स्थान के पास आकर रो रहे थे.

कैमूर
बदमाशों के पास से बरामद एटीएम और मोबाइल

पुलिस ने बनाई रणनीति
इसी क्रम में अधौरा थाना अध्यक्ष अपनी निजी गाड़ी से सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे. पीड़ितों को रोता देख उनसे बात की, तो लूटकांड की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी और बदमाशों को पकड़ने की रणनीति बनाई.

पुलिस को की लूटने की कोशिश
फिर थानाध्यक्ष खुद घटना स्थल पर पहुंचे. बदमाशों ने उन्हें भी लूटने की कोशिश की. तब तक पुलिस ने आकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश पहाड़ के नीचे बसे भगवानपुर के रहने वाले हैं. जो अधौरा की घाटियों में जंगल का फायदा उठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. एक बदमाश का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.

कैमूर: नक्सल प्रभावित अधौरा पहाड़ी स्थित धरती माई मंदिर के पास लूट की घटना को अंजाम देते तीन बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से लूट के 10 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं.

दरअसल, बाइक सवार दो लोग भभुआ-अधौरा मुख्य मार्ग से अधौरा जा रहे थे. पहाड़ पर धरती माई मंदिर के पास उनकी बाइक खराब हो गई. थोड़ी देर में वहां तीन बदमाश पहुंचे और उन लोगों के साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लिए. घटना के बाद पीड़ित पहाड़ पर मुसहरवा बाबा स्थान के पास आकर रो रहे थे.

कैमूर
बदमाशों के पास से बरामद एटीएम और मोबाइल

पुलिस ने बनाई रणनीति
इसी क्रम में अधौरा थाना अध्यक्ष अपनी निजी गाड़ी से सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे. पीड़ितों को रोता देख उनसे बात की, तो लूटकांड की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी और बदमाशों को पकड़ने की रणनीति बनाई.

पुलिस को की लूटने की कोशिश
फिर थानाध्यक्ष खुद घटना स्थल पर पहुंचे. बदमाशों ने उन्हें भी लूटने की कोशिश की. तब तक पुलिस ने आकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश पहाड़ के नीचे बसे भगवानपुर के रहने वाले हैं. जो अधौरा की घाटियों में जंगल का फायदा उठाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. एक बदमाश का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.