कैमूर: कोरोना महामारी में साफ-सफाई का खास ध्यान रखने को कहा जा रहा है. लेकिन जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत घटाव पंचायत के सराए गांव में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों को गंदगी के अंबार के बीच रहना पड़ रहा है.
बीमारी का है खतरा
इस गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहता है. पूरे गांव की नालियों का पानी गांव में स्थित एक तालाब में जमा होता है. जिससे तालाब से बदबू आती रहती है. ऐसे में बीमारी फैलने का भी खतरा रहता है.
'ध्यान नहीं देते अधिकारी'
ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार टीवी पर देखते हैं. लेकिन यह योजना अभी तक गांव नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने बताया कि बरतास के दिनों में तो घरों से निकलना मुहाल हो जाता है. ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.