कैमूर: बिहार में कोरोना वायरस की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी ही नजर आ रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते सरकार ने पूरे बिहार में 31 जुलाई तक के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई है कि संपूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहा धज्जियां
जिले के रामगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. रामगढ़ थाना के महज 200 मीटर दूरी पर स्थित पेट्रोल टंकी के समीप बिस्कोमान भवन पर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई है. इसके साथ ही बिस्कोमान भवन के कर्मी भी बिना मास्क लगाए किसानों खाद उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं किसानों को भी देखा गया कि बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की जरा भी ध्यान न देते हुए लाइन में लगे हुए हैं.
प्रशासन की दिखी लापरवाही
इसे देखते हुए रामगढ़ प्रशासन पर सवाल उठती है कि प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का संपूर्ण पालन आखिर क्यों नहीं करा रहा है. प्रशासन केवल खानापूर्ति करने में जुटा हुआ है. रामगढ बाजर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार और रामगढ़ थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने लॉकडाउन के नियमों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.