कैमूर: जिले के मोहनिया में महाशिवरात्रि को लेकर हजारों युवाओं की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. जिसमें बम-बम भोले के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा. साथ ही इस मौके पर स्थानीय युवाओं की ओर से शिव-पार्वती की बारात भी निकाली गई, जिसमें लोगों ने हर-हर भोले के जयकारे लगाये. वहीं, इस अवसर पर शिव विवाह के साथ-साथ दो गरीब परिवार के बच्चियों की धूम-धाम से शादी कराई जाती है.
'पूरे दिन चलता है लंगर'
आयोजक ने बताया कि पिछले कई सालों से हम लोग महाशिवरात्रि के दिन भव्य बाइक जुलूस दिन में निकालते हैं. जो पूरे शहर में घुमाया जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि जुलूस के समापन के बाद पूरे दिन लंगर चलता है और रात्रि में शिव और पार्वती का विवाह कराया जाता है.
'संपन्न हुआ विवाह'
आयोजक ने बताया पिछले कई सालों से हम लोग महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में बारात निकाली जाती है. जो पूरे शहर में घुमाई जाती है. वहीं, उन्होंने बताया कि शिव-पार्वती का रूप बनाकर लोक तांडव भी करते हैं. रात्रि में शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ.