कैमुर (भभुआ): जिले के भभुआ के वार्ड नम्बर-14 में वर्षों से स्कूल बनवाने की मांग की जा रही है. इस बार वार्ड के लोगों ने स्कूल नहीं बनवाने पर विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
स्कूल बनवाने की मांग
भभुआ वार्ड-14 में 25 वर्ष पहले से ही प्राइमरी स्कूल का भवन खंडहर में तबदील हो गया है. फिलहाल वार्ड-15 में बच्चों की पढ़ाई के सिए व्यवस्था किया गया है. लेकिन वार्ड-14 के लोगों का कहना है कि इसी वार्ड में स्कूल बनाया जाए. वार्ड-15 दूर होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.
चुनाव में वोट का बहिष्कार
इस मांग को लेकर जिला प्रशासन से लेकर सीएम तक गुहार लगाई गई है. लेकिन इस मामले पर अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है. वहीं वार्ड के लोगों ने निर्णय लिया है कि कोई सुनवाई नहीं हुई तो विधानसभा चुनाव में वोट का वहिष्कार किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि स्कूल नहीं तो वोट नहीं.