ETV Bharat / state

कैमूर: नल में नहीं आया जल, अकोल्ही पंचायत में लोगों को सरकारी योजना का नहीं मिला लाभ - No water in Nuwan Block

अकोल्ही पंचायत के वार्ड नंबर 4 के कई घरों में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. लोग यहां लोग आस-पड़ोस के घरों से पानी भरकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

Akholi Panchayat
Akholi Panchayat
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 3:55 PM IST

कैमूर: नुआंव प्रखंड क्षेत्र में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी अकोल्ही पंचायत के वार्ड नंबर 4 के कई घरों में अब तक नल का जल नहीं पहुंच सका है. आज भी इस वार्ड के लगभग 70% घरों में ही नल का जल पहुंचा है. जबकि शेष घरों के लोगों के लिए शुद्ध पानी सपना बना हुआ है. भीषण गर्मी में हैंड पंप और कुआं जवाब दे चुके हैं. ऐसी स्थिति में लोग पानी के लिए आस-पड़ोस के घरों में जहां नल का जल पहुंच चुका है. वहां से पानी भरकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

गांव के दीनानाथ सिंह, पिंटू जयसवाल, हीरा बाबा ने बताया कि मनमाने तरीके से नल जल योजना का काम कराया गया है. कुछ घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया और कुछ घरों में नहीं दिया गया. जिन घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. उनमें कुछ दिनो तक तो पानी आया और उसके बाद पानी आना बंद हो गया. कई घरों में तो अभी तक पाइप भी नहीं बिछाया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन

बता दें कि प्रखंड के दो पंचायत सातों अवंती और अकोल्ही में नल जल की स्थिति की जांच के लिए जिले टीम भी आई थी. टीम के सदस्यों ने स्थिति को संतोषजनक बताया था. अगले ही दिन उक्त गांवों में जाकर देखा गया तो टीम के कथनी और वास्तविक स्थिति में काफी विरोधाभास पाया गया. जांच टीम ने ठीक प्रकार से जांच नहीं किया.

कैमूर: नुआंव प्रखंड क्षेत्र में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी अकोल्ही पंचायत के वार्ड नंबर 4 के कई घरों में अब तक नल का जल नहीं पहुंच सका है. आज भी इस वार्ड के लगभग 70% घरों में ही नल का जल पहुंचा है. जबकि शेष घरों के लोगों के लिए शुद्ध पानी सपना बना हुआ है. भीषण गर्मी में हैंड पंप और कुआं जवाब दे चुके हैं. ऐसी स्थिति में लोग पानी के लिए आस-पड़ोस के घरों में जहां नल का जल पहुंच चुका है. वहां से पानी भरकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

गांव के दीनानाथ सिंह, पिंटू जयसवाल, हीरा बाबा ने बताया कि मनमाने तरीके से नल जल योजना का काम कराया गया है. कुछ घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया और कुछ घरों में नहीं दिया गया. जिन घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. उनमें कुछ दिनो तक तो पानी आया और उसके बाद पानी आना बंद हो गया. कई घरों में तो अभी तक पाइप भी नहीं बिछाया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन

बता दें कि प्रखंड के दो पंचायत सातों अवंती और अकोल्ही में नल जल की स्थिति की जांच के लिए जिले टीम भी आई थी. टीम के सदस्यों ने स्थिति को संतोषजनक बताया था. अगले ही दिन उक्त गांवों में जाकर देखा गया तो टीम के कथनी और वास्तविक स्थिति में काफी विरोधाभास पाया गया. जांच टीम ने ठीक प्रकार से जांच नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.