ETV Bharat / state

कैमूर: विशेष वैक्सीनेशन अभियान के प्रथम दिन सिर्फ 34 फिसदी लोगों को ही लगा टीका - bihar news

जिले में चल रहे विशेष वैक्सिनेशन प्रोग्राम में सिर्फ 34 फिसदी लोगों का ही हो सका टीकाकरण. लोगों में है जागरुकता की कमी, कुल 17 पंचायतों में 1530 लोगों को वैक्सीन दिए जाने का है लक्ष्य.

कैमूर
विशेष वैक्सीनेशन अभियान
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:21 AM IST

कैमूर: जिले में 11 अप्रेल से 14 अप्रेल तक चल रहे विशेष वैक्सीनेशन अभियान के पहले ही दिन मात्र 34 फिसदी लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका है. जबकि, विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 11 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने किया कोविड अस्पताल और वैक्सीनेशन प्रोग्राम का निरीक्षण

विशेष शिविर आयोजित कर चलाया गया वैक्सीनेशन प्रोग्राम
जिले में बीते रविवार को 11 मोबाइल टीम बनाई गई. मोबाइल टीमों के ही द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन किए जाने वाले स्थानों में चितौड़ी, बौरई, शाहपुर, तिवई, हरगांव, रामगढ़, मसोई, रामपुर, खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर एवं चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शामिल है. प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में से प्रत्येक पंचायत के 90 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. जबकि, स्वास्थ्य केंद्रों को 17 पंचायतों में कुल 1530 लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य है लेकिन जिले में लोगों की कमी होने के कारण प्रखंड के मात्र 34 फिसदी लोगों को ही वैक्सीन दिया गया.

वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मियों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इन सब के बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ पा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को आयोजित विशेष वैक्सीनेशन अभियान के दौरान प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 11 जगह वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. जिसमें, पूरे दिन में मात्र 556 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया है.

कैमूर: जिले में 11 अप्रेल से 14 अप्रेल तक चल रहे विशेष वैक्सीनेशन अभियान के पहले ही दिन मात्र 34 फिसदी लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका है. जबकि, विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 11 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने किया कोविड अस्पताल और वैक्सीनेशन प्रोग्राम का निरीक्षण

विशेष शिविर आयोजित कर चलाया गया वैक्सीनेशन प्रोग्राम
जिले में बीते रविवार को 11 मोबाइल टीम बनाई गई. मोबाइल टीमों के ही द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन किए जाने वाले स्थानों में चितौड़ी, बौरई, शाहपुर, तिवई, हरगांव, रामगढ़, मसोई, रामपुर, खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर एवं चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शामिल है. प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में से प्रत्येक पंचायत के 90 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. जबकि, स्वास्थ्य केंद्रों को 17 पंचायतों में कुल 1530 लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य है लेकिन जिले में लोगों की कमी होने के कारण प्रखंड के मात्र 34 फिसदी लोगों को ही वैक्सीन दिया गया.

वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मियों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इन सब के बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ पा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को आयोजित विशेष वैक्सीनेशन अभियान के दौरान प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 11 जगह वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. जिसमें, पूरे दिन में मात्र 556 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.