कैमूर: जिले में खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के परिवार वाले आपस में भीड़ गए. इस दौरान गोली चलने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज रह रहा है, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के किनार चोला गांव की है. जहां खेल के दौरान दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों के परिवार वाले आपस में उलझ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी की गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.