कैमूर: कैमूर जिले के मोहनिया स्थित एनएच 2 पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Kaimur) हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे बंगाल से करैली लोड कर वाराणसी जा रही पिकअप की खड़ी ट्रक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पिकअप चालक आशीष कुमार वाराणसी के महागावा रोहनियां का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने एनएचआई कर्मियों की मदद से घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में MLC चुनाव में निरीक्षण पर निकले अधिकारियों की गाड़ी पलटी, मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर जख्मी
केबिन में बुरी तरह फंस गया था चालक: बताया जाता है कि इस भीषण हादसे में पिकअप चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया था. किसी अन्य ट्रक ने मोहनिया थाने की गश्ती टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही मोहनिया थाने की एसआई रूबी कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचीं. वहां पहुंचककर एनएचआई को फोन कर फौरन घटनास्थल पर आने को कहा गया. सूचना पर एनएचआई के कर्मी क्रेन व एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में बुरी तरह से फंसे चालक को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में घायल चालक को मोहनिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Khagaria: खगड़िया में बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल
एसआई रूबी कुमारी की कार्यशैली की सराहना: समय रहते घटनास्थल पर पहुंचीं एसआई रूबी कुमारी की कार्यशैली को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा. घटना को लेकर मोहनियां थाने की एसआई रूबी कुमारी ने बताया कि एनएच 2 पर पिकअप की खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई थी. अन्य ट्रक द्वारा इस हादसे की सूचना दी गयी. इसके बाद मैं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. एनएचआई की मदद से घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चालक को रेफर कर दिया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP