कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशी छेदी पासवान के समर्थन में चुनाव प्रचार करने भभुआ पहुंचे. यहां उन्होंने शुक्रवार को हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को पिछड़ेपन से छुटकारा दिलाएंगे. इसलिए केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार बनाना जरूरी है.
सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने बिहार की कई सड़कों को राष्ट्रीय राज्यमार्ग के रूप में अपनाया है. बिहार में केन्द्र सरकार ने सिर्फ सड़क और पुल के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा और देश की इज्जत बढ़ रही है. इसलिए अगले 5 वर्षों तक मोदी सरकार बने ताकि देश के साथ बिहार को भी इसका फायदा मिले.
किसानों के विकास की बात और कई वादे
मुख्यमंत्री ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार सरकार किसानों को खेती और पटवन के लिए अलग से बिजली कनेक्शन देगी. जिसकी शुरुआत हो चुकी है और इस साल के अंत में पूरे बिहार के किसानों को सिर्फ खेती के लिए अलग से बिजली दी जाएगी. जिसके लिए कृषि का फीडर लगाया जा रहा है. जहां खेती के लिए किसानों को डीजल पर 100 रुपये की लागत आती थी, वहा अब इस कनेक्शन के बाद सिर्फ 5 रुपये लागत आएगी.
शिक्षा का दावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले 2 सालो में बिहार के सभी पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. नीतीश कुमार आगे कहते हैं कि हर जिले में पॉलीटेक्निक, एएनएम, जीएनएम और सब डिवीजन में आईटीआई खोला जा रहा है. ताकि बिहार के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए मजबूरी में बाहर न जाना पड़े.