कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुहावल में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई. 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही अपने भतीजे ने जमकर मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान वृद्ध महिला को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए वृद्ध महिला हीरावती कुंवर पति स्वर्गीय भगवान सिंह द्वारा बताया गया कि इनके पति को गुजरे काफी लंबा समय बीत गया है.
रास्ते को लेकर विवाद
पूर्व में ही परिवारों के बीच भूमि का बंटवारा हो चुका है. बंटवारे के अनुसार निजी भूमि में रास्ता छोड़ा गया है. जिसके कारण विवाद बढ़ा. इनके देवर गिरधारी सिंह एवं इनका परिवार रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इधर एक सप्ताह से इनके देवर गिरधारी सिंह का पुत्र रोहित सिंह द्वारा उस रास्ते से आने जाने से रोक लगा दिया गया. इन्हें अपने घर में जाने के लिए उस रास्ते के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.
मजबूरन इन्हें उसी रास्ते से आना जाना पड़ता है. जिसे लेकर तीन दिन पूर्व भी इनके देवर गिरधारी सिंह का पुत्र रोहित सिंह के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई थी.
ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह
चैनपुर थाने में की गई शिकायत
दोबारा फिर से बुधवार की सुबह रोहित सिंह के द्वारा मारपीट किया गया. जब वह उस गली से गुजर रही थी. मारपीट में महिला को काफी चोटें आई हैं. बीच-बचाव करने पहुंचे महिला के पुत्र सत्येंद्र सिंह को भी लोगों द्वारा मारपीट किया गया. उनके द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है. थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मारपीट के मामले में घायल महिला को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.