ETV Bharat / state

बीजेपी MLC बोले- लालू परिवार को नहीं है रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देने का हक

एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि तेज और तेजस्वी की जीतनी उम्र है, उससे ज्यादा रघुवंश बाबू की राजनीतिक अनुभव थी. लेकिन आरजेडी में उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे.

कैमुर
कैमुर
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:19 PM IST

कैमूर(भभुआ): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला सहित पूरे प्रदेश में नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर आरजेडी पर जमकर हमला बोला.

रघुवंश बाबू को पार्टी में नहीं मिला सम्मान
संतोष सिंह ने लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस परिवार के किसी भी सदस्य को रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देने का हक नहीं हैं. तेज और तेजस्वी की जीतनी उम्र है, उससे ज्यादा रघुवंश बाबू की राजनीतिक अनुभव थी. उन्होंने अपना पूरी जीवन आरजेडी को सौंप दिया. अभी सिद्धांतों से समझोता नहीं किए. लेकिन तेज और तेजस्वी ने पार्टी में उन्हें वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे. तेजप्रताप के एक लोटा पानी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह एक लौटा पानी नहीं थे, वह तो अमृत के सामान थे.

कैमुर
पीसी के दौरान एमएलसी संतोष सिंह और अन्य

एमएलसी ने कहा कि लालू के भ्रष्टाचार की चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी होती है. आज भी गांव में कोई बच्चा किसी के जेब से पैसा निकलता है तो उसे कहा जाता है कि 'ललुआ बनेगा का रे.'

बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह का बयान

एनडीए की सरकार बनाने के मूड में जनता
संतोष सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के अपार बहुमत दी थी. पीएम मोदी बिहार के विकाल के लेकर काफी तत्पर हैं. वे लगातार बिहार को सौगात दे रहे हैं. उन्हें किसानों की भी चिंता है. उन्होंने किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपए देने का प्रावधान किया. जिसका लाभ बिहार पूरे देश के लाखों किसानों को मिला. बिहार की जनता प्रदेश में एक बार भी एनडीए की सरकार बनाने के मूड में है.

कैमूर(भभुआ): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला सहित पूरे प्रदेश में नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह भभुआ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर आरजेडी पर जमकर हमला बोला.

रघुवंश बाबू को पार्टी में नहीं मिला सम्मान
संतोष सिंह ने लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस परिवार के किसी भी सदस्य को रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देने का हक नहीं हैं. तेज और तेजस्वी की जीतनी उम्र है, उससे ज्यादा रघुवंश बाबू की राजनीतिक अनुभव थी. उन्होंने अपना पूरी जीवन आरजेडी को सौंप दिया. अभी सिद्धांतों से समझोता नहीं किए. लेकिन तेज और तेजस्वी ने पार्टी में उन्हें वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे. तेजप्रताप के एक लोटा पानी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह एक लौटा पानी नहीं थे, वह तो अमृत के सामान थे.

कैमुर
पीसी के दौरान एमएलसी संतोष सिंह और अन्य

एमएलसी ने कहा कि लालू के भ्रष्टाचार की चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी होती है. आज भी गांव में कोई बच्चा किसी के जेब से पैसा निकलता है तो उसे कहा जाता है कि 'ललुआ बनेगा का रे.'

बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह का बयान

एनडीए की सरकार बनाने के मूड में जनता
संतोष सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के अपार बहुमत दी थी. पीएम मोदी बिहार के विकाल के लेकर काफी तत्पर हैं. वे लगातार बिहार को सौगात दे रहे हैं. उन्हें किसानों की भी चिंता है. उन्होंने किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपए देने का प्रावधान किया. जिसका लाभ बिहार पूरे देश के लाखों किसानों को मिला. बिहार की जनता प्रदेश में एक बार भी एनडीए की सरकार बनाने के मूड में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.