कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में शुक्रवार सुबह कुएं से 8 साल के बच्चे का शव मिला. बच्चा दो दिन से लापता था. परिजनों ने बच्चे की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी. बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों और गांव के लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. शव को पोस्टमॉटम के लिए ले जाने आए पुलिस के जवानों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
4 घंटे तक रोके रखा शव
ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 4 घंटे तक शव को रोके रखा. मृतक बच्चा सरैया गांव के शिवपूजन पासवान का 8 साल का बेटा सूरज पासवान था. शिवपूजन पासवान ने बताया कि 2 दिसंबर की शाम 5 बजे से सूरज लापता था. हमलोगों ने आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की. रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया. जब कोई जानकारी न मिली तो थक हारकर चैनपुर थाने में 3 दिसंबर सुबह 9 बजे लिखित आवेदन दिया.
पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. विकास पांडे द्वारा 3 दिसंबर की रात 8 बजे मामले की जानकारी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को दी गई. एसपी के निर्देश पर चैनपुर इंस्पेक्टर सरैया आए और जांच- पड़ताल कर लौट गए.
दो परिवार के बीच इकलौता चिराग था सूरज
ग्रामीणों ने बताया कि सूरज शिव पूजन पासवान और उनके छोटे भाई रामधनी पासवान के परिवार के बीच इकलौता चिराग था. सूरज के अलावा दोनों परिवार में कोई और बच्चा नहीं था.