कैमूर: बिहार के कैमूर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Minor raped in Kaimur) का मामला सामने आाय है. आरोपी ने किशोरी को स्कूल जाने के दौरान बोलेरो में बैठाकर स्कूल छोड़ देने के बहाने भभुआ अपने मकान में ले गया फिर डरा धमकाकर दो दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे घर से बाहर कर दिया. किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची. इसके बाद परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला सोनहन थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
ये भी पढ़ेंः कैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
स्कूल छोड़ने के बहाने अपने गाड़ी में बैठाकर ले गया था युवकः आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भभुआ महिला थाना छापेमारी में जुटी हुई है. पीड़िता ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान देवी मंदिर के पास खड़ी थी. तभी गांव का एक अपनी बोलोरो गाड़ी में बैठा लिया और कहा कि चलो तुम्हे स्कूल छोड़ देंगे, पर स्कूल न ले जाकर सीधे भभुआ अपने मकान पर ले गया. वहां दो दिनों तक डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा. अगले दिन रूम से बाहर कर दिए तो आस पास लोगो ने सासाराम जाने वाली गाड़ी पर बैठा दिया. फिर बस स्टैंड पहुंच कर पिताजी को बुला कर घर पहुंची.
थाने में मामला दर्ज: वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी लड़की हाई स्कूल जाने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़ी थी. तभी आरोपी उसे स्कूल छोड़ने के बहाने लेकर चला गया. यह घटना छह अप्रैल की और आठ अप्रैल को बेटी बरामद हुई. इस बाबत भभुआ डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भभुआ महिला थाने में नाबालिग किशोरी ने एक आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है स्कूल जाने के दौरान नाबालिग को गांव के युवक ने अपने बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया फिर स्कूल ले जाने के बदले उसे भभुआ लेकर चला गया और दो दिनों तक दुष्कर्म किया. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई जारी है.
"भभुआ महिला थाने में नाबालिग किशोरी ने एक आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है स्कूल जाने के दौरान नाबालिग को गांव के युवक ने अपने बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया फिर स्कूल ले जाने के बदले उसे भभुआ लेकर चला गया और दो दिनों तक दुष्कर्म किया. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई जारी है" -सुनील कुमार सिंह, डीएसपी भभुआ