कैमूर(भभुआ): अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने चैनपुर, चांद, भगवानपुर, रामगढ़ सहित सभी पीएचसी का जायजा लिया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कैमूर के ऑक्सीजन और इलाज की कमी नहीं होगी. उन्होंने भभुआ के एएनएम स्कूल में 60 बेड का कोविड सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
पीएचसी का लिया जायजा
कैमूर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खान ने जिले के सभी अस्पतालों में कोरोना के संक्रमण के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान चांद, चैनपुर, खरिगांवा के अलावा भभुआ सदर अस्पताल, मोहनिया, कुदरा, भगवानपुर, रामगढ़ आदि पहुंचकर व्यवस्था को लेकर चिकित्सकों से जानकारी ली.
मरीजों में नहीं होगी कोई कमी
मंत्री जमा खान ने आश्वासन देते हुए कहा कि कैमूर जिले के लोगों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आश्वासन दिया है कि इलाज के दौरान किसी भी मरीज को कोई भी परेशानी नहीं होगी.
अफवाहों पर ना दें ध्यान
मंत्री ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना अनिवार्य है ताकि लोग संक्रमण से बच सकें. इंटरनेट पर फैलाई जा रही भ्रामक बातों से लोग दूर रहें. लोग संक्रमण से बचे एवं अपने परिवार को भी बचाएं. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है. लोगों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.
चैनपुर पीएचसी का किया जाएगा बाउंड्री वॉल
वहीं, चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चैनपुर पीएचसी का बाउंड्री वॉल करवाया जाएगा.