कैमूर: बिहार के कैमूर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत होने से सनसनी फैल गई. मृतक महिला के पिता ने चांद थाने में आवेदन देकर मृतक महिला के पति और देवर के पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके से पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना चांद थाना क्षेत्र ग्राम बभनियांव की है.
ये भी पढ़ें- छपरा: दहेज में बाइक नहीं मिली तो कर दी विवाहिता की हत्या, आरोप पर FIR दर्ज
पति और देवर पर हत्या का आरोप
मृतका की पहचान नुसरत खातून के रूप में हुई है, जो भभुआ वार्ड संख्या 9 के निवासी है. घटना को लेकर मृतक महिला के पिता अख्तर अंसारी ने चांद थाने में आवेदन देकर ये आरोप लगाया कि दहेज को लेकर उनकी बेटी के पति मुबारक अंसारी और देवर तबारक अंसारी ने प्रताड़ित करके उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है.
पिता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी 8 साल पहले चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियांव के निवासी मुबारक अंसारी से की थी. शादी के बाद मृतका के तीन बेटे और बेटी हैं.
मामले में चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार की रात 8 बजे के करीब मिली थी. जिसके बाद वो खुद मौके पर पहुंचे जहां एक खाट पर मृतका के शव को लिटाया गया था.
उसके गले पर काले रंग के गहरे निशान थे. पूछताछ के दौरान मृतका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने शव को फंदे में से निकाल कर खाट पर रखा है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: अधेड़ को गोली मारने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, इस घटना को लेकर विवाहिता के पिता ने थाने में आवेदन देकर पति और देवर के खिलाफ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में पति मुबारक अंसारी और देवर तबारक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.