ETV Bharat / state

Kaimur Road Accident: बारत से लौट रही पिकअप वैन पलटी, 6 से अधिक घायल - कैमूर में सड़क दुर्घटना

अधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़के के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि ये सभी लोग बारात लेकर वापस लौट रहे थे.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:04 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में सड़क हादसा में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि पिकअप वैन में सवार लोग बारात लेकर वापस लौट रहे थे. वहीं एक मोड़ पर आते ही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 30 वर्षीय युवक रामजतन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: शौच के लिए जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत

बारात लौटने के दौरान हादसा
बता दें कि यह घटना जिले के अधौरा थाना क्षेत्र (Adhaura Police Station In Kaimur) के ग्राम गड़के के समीप घटित हुई है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के खोड़यीला गांव से सुरेंद्र सिंह के पुत्र प्यारेलाल सिंह की बारात अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानोदाग गांव गई हुई थी. बारात लौटने के क्रम में गड़के गांव के समीप तीखे मोड़ पर चालक की लापरवाही से वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वाहन पर सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को दूसरी सवारी गाड़ी में बैठाकर पीएचसी अधौरा ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: कैमूर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी

एक की स्थिति गंभीर
सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उक्त घायलों में से रामजतन सिंह नामक युवक को सीने में गंभीर चोट लगी है. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए रामजतन को रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में हुई थी साइकिल सवार की मौत
बता दें कि जिले से आए दिन सड़क हादसे का मामला सामने आता रहता है. हादसे में कई लोग घायल तो कई लोगों की मौत भी हो जाती है. वहीं बीते 5 मार्च को भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. दुर्गावती क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया था. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान यूपी के चंदौली जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी विवेक पांडेय के रूप में की गई थी.

कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में सड़क हादसा में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि पिकअप वैन में सवार लोग बारात लेकर वापस लौट रहे थे. वहीं एक मोड़ पर आते ही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 30 वर्षीय युवक रामजतन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: शौच के लिए जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत

बारात लौटने के दौरान हादसा
बता दें कि यह घटना जिले के अधौरा थाना क्षेत्र (Adhaura Police Station In Kaimur) के ग्राम गड़के के समीप घटित हुई है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के खोड़यीला गांव से सुरेंद्र सिंह के पुत्र प्यारेलाल सिंह की बारात अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानोदाग गांव गई हुई थी. बारात लौटने के क्रम में गड़के गांव के समीप तीखे मोड़ पर चालक की लापरवाही से वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वाहन पर सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को दूसरी सवारी गाड़ी में बैठाकर पीएचसी अधौरा ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: कैमूर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी

एक की स्थिति गंभीर
सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उक्त घायलों में से रामजतन सिंह नामक युवक को सीने में गंभीर चोट लगी है. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए रामजतन को रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में हुई थी साइकिल सवार की मौत
बता दें कि जिले से आए दिन सड़क हादसे का मामला सामने आता रहता है. हादसे में कई लोग घायल तो कई लोगों की मौत भी हो जाती है. वहीं बीते 5 मार्च को भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. दुर्गावती क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया था. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान यूपी के चंदौली जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी विवेक पांडेय के रूप में की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.