रोहतास: जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर स्थान में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. बुजुर्ग को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पीड़ित ने कहा कि वो अपना घर बनवा रहे थे, तभी गांव के दर्जनभर से अधिक लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि इस मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग घायल हो गए. फिलहाल घायल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है.
पीड़ित परिवार ने दी जानकारी
पीड़ित परिवार का कहना है कि उसकी जमीन का ऑर्डर कोर्ट ने पहले ही दे दिया था. उसके बावजूद दूसरे लोग उन्हें घर बनाने से रोक रहे हैं. बहरहाल, विवाद के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.