कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत (Man Drowned In River In Kaimur) हो गई. मृतक की पहचान बेलौड़ी गांव निवासी सुरेश सिंह का 32 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ.
पढ़ें- जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान
कैमूर में डूबने से मौत: ओम प्रकाश को कुछ लोगों ने डूबते देखा तो बचाने के लिए गए. काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को नदी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भाभुआ सदर अस्पताल भेज दिया जहां परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
नहाने के दौरान हुआ हादसा: घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. ओम प्रकाश सिंह अपने घर के पीछे नदी से होकर जा रहे थे. तभी नदी में नहाने लगे और पैर फिसलने से ज्यादा पानी में चले गए. नदी का बहाव तेज होने के कारण और तैरना नहीं आने की वजह से उनकी डूबने से मौत हो गई.
"नदी में डूबने से मौत हो गई. सुबह सात बजे दुर्गावती नदी गए थे. तभी पैर फिसलने से पानी में चले गए. गांव वालों ने बताया कि कोई नदीं में डूब रहा है. जाकर देखे तबतक ओमप्रकाश की मौत हो गई थी."- मुन्ना कुमार सिंह, मृतक का भाई
"स्नान करने के दौरान हादसा हुआ. बेलौड़ी का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- अमरेंद्र कुमार, एएसआई, मोहनिया थाना