ETV Bharat / state

भभुआ थाना में धूमधाम से हुई प्रेमी जोड़े की शादी, थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान

कैमूर के भभूआ थाना में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी कराई (Lover Couple Got Married In Bhabua Police Station). थानाध्यक्ष ने खुद से कन्यादान किया और लड़की को विदा किया. थाना परिसर में हुए इस शादी की सारी तैयारी पुलिस वालों के द्वारा ही किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

भभुआ थाना में प्रेमी जोड़े की शादी
भभुआ थाना में प्रेमी जोड़े की शादी
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:47 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के भभुआ थाना में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी कराई (Police Got Loving Couple Married In Kaimur). इस अनोखी शादी में नगर के लोग और पुलिस वाले बाराती बने. थाना परिसर में शादी की सभी तैयारी भभुआ थनाध्यक्ष रामानन्द मंडल के नेतृत्व में किया गया. शादी को लेकर भभुआ टाउन थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया. जो कि देखने में अद्भुद नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें-'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी

थाना परिसर में प्रेमी जोड़े की शादी: भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की का नाम आरती कुमारी है. जो भभुआ के अखलासपुर गांव की रहने वाली है. वहीं, लड़का का नाम अजय पासवान है, जो भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव का रहने वाला है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और एक दूसरे से ही शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की के घर वालों को लाख समझाने के बाद भी वो इस शादी से इंकार कर रहे थे. जिसके बाद थाना परिसर में शादी कराई गई. पुलिस और पब्लिक के बीच समानता बनाये रखने को लेकर यह शादी धूमधाम से थाने में कराई जा रही है.

"लड़की भभुआ के अखलासपुर गांव की आरती कुमारी है और लड़का कबार गांव का अजय पासवान है. दोनों भभुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. लड़का-लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन, लड़की के घर वाले लाख समझाने के बाद भी इस शादी से इनकार कर रहे थे, पर लड़की चाहती थी की मेरी शादी धूमधाम से हो. पुलिस की अगुआई में यह शादी थाना में कराई जा रही है. पुलिस वाले लड़की के तरफ से हैं और यहां का सारा विधी व्यवस्था पुलिस के द्वारा ही किया गया है. लड़की का कन्यादान भी पुलिस ही करेगी. शादी के बाद लड़की का विदाई भी हम पुलिस वाले ही करेंगे."-रामानन्द मंडल, भभुआ थनाध्यक्ष

"हमने ऐसी शादी कभी नहीं देखी थी. मेरी शादी पुलिस के सहयोग और उनके देख-रेख में भभुआ थाना में कराया जा रहा है. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मैं भभुआ थनाध्यक्ष और पुलिस की सभी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं. मैं इस शादी से बहुत खुश हूं."- आरती कुमार, दुल्हन

ये भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई पिटाई, फिर महिला थाना में शादी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के भभुआ थाना में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी कराई (Police Got Loving Couple Married In Kaimur). इस अनोखी शादी में नगर के लोग और पुलिस वाले बाराती बने. थाना परिसर में शादी की सभी तैयारी भभुआ थनाध्यक्ष रामानन्द मंडल के नेतृत्व में किया गया. शादी को लेकर भभुआ टाउन थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया. जो कि देखने में अद्भुद नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें-'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी

थाना परिसर में प्रेमी जोड़े की शादी: भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की का नाम आरती कुमारी है. जो भभुआ के अखलासपुर गांव की रहने वाली है. वहीं, लड़का का नाम अजय पासवान है, जो भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव का रहने वाला है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और एक दूसरे से ही शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की के घर वालों को लाख समझाने के बाद भी वो इस शादी से इंकार कर रहे थे. जिसके बाद थाना परिसर में शादी कराई गई. पुलिस और पब्लिक के बीच समानता बनाये रखने को लेकर यह शादी धूमधाम से थाने में कराई जा रही है.

"लड़की भभुआ के अखलासपुर गांव की आरती कुमारी है और लड़का कबार गांव का अजय पासवान है. दोनों भभुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. लड़का-लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन, लड़की के घर वाले लाख समझाने के बाद भी इस शादी से इनकार कर रहे थे, पर लड़की चाहती थी की मेरी शादी धूमधाम से हो. पुलिस की अगुआई में यह शादी थाना में कराई जा रही है. पुलिस वाले लड़की के तरफ से हैं और यहां का सारा विधी व्यवस्था पुलिस के द्वारा ही किया गया है. लड़की का कन्यादान भी पुलिस ही करेगी. शादी के बाद लड़की का विदाई भी हम पुलिस वाले ही करेंगे."-रामानन्द मंडल, भभुआ थनाध्यक्ष

"हमने ऐसी शादी कभी नहीं देखी थी. मेरी शादी पुलिस के सहयोग और उनके देख-रेख में भभुआ थाना में कराया जा रहा है. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मैं भभुआ थनाध्यक्ष और पुलिस की सभी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं. मैं इस शादी से बहुत खुश हूं."- आरती कुमार, दुल्हन

ये भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई पिटाई, फिर महिला थाना में शादी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.