कैमूर: गुरूवार को यूपी-बिहार बॉर्डर स्तिथ कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से 1100 यात्रियों के साथ आखिरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. 12 से 28 मई के बीच कर्मनाशा स्टेशन से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए लगभग 47 ट्रेनों को रवाना किया गया. इस दौरान कुल 47 हजार प्रवासियों को उनके गृह जिला भेजा गया.
1 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को भजाया गया
बता दें कि कैमूर जिले से अबतक बस और ट्रेन दोनों के माध्यम से करीब एक लाख 5 हजार प्रवासियों को उनके गृह जिला भेजा जा चुका है. जिला प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रशासन और आरपीएफ जवानों ने प्रवासियों के लिए अहम भूमिका निभाई और कोरोना काल में सभी को सुरक्षित उनके घरों के लिए रवाना किया.
श्रमिक ट्रेनों को किया गया बंद
वहीं, गुरूवार को रांची जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 900 मजदूर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर उतारे गए. जबकि करीब 200 श्रमिक यूपी-बिहार की सीमा जांच केंद्र से रजिस्ट्रेशन कराकर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन भेजे गए थे. सभी श्रमिकों को कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर कैमूर प्रशासन की तरफ से भोजन पानी और टिकट देकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके गृह जिला भेजा गया. श्रमिकों की संख्या में कमी को देखते हुए प्रशासन की तरफ से शुक्रवार से कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से भेजी जा रही श्रमिक ट्रेनों को बंद कर दिया गया है.