कैमूर: बिहार के कैमूर में सांप के काटने से मजदूर की मौत (Laborer dies due to snake bite) हो गई है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव की है जहां एक वृद्ध मजदूर को सर्प ने काट लिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से अचेत हो गया. परिजनों ने अचेत व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस को सूचना देते हुए शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.
पढ़ें-VIDEO: सांप पकड़कर मस्ती कर रहे शख्स की सर्पदंश से मौत, देखें वीडियो
मजदूर की सांप के काटने से मौत: जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वृद्ध भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय मन भारी राम के 52 वर्षीय पुत्र किशोर राम बताया जाता है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि वह एक मजदूर था जो गांव के सिवान में गेहूं की बुवाई करा रहा था. तभी अचानक उसे जहरीले सांप ने काट लिया. वह अचेत हो गए जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों को सौंपा गया शव: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा किया. उसके बाद भभुआ के सदर अस्पताल में परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
"वह एक मजदूर थे, जो गांव के सिवान में गेहूं की बुवाई करा रहे थे. तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. वह अचेत हो गए जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."-रोहित कुमार,मृतक के बेटा
पढ़ें- बेगूसराय में सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान