कैमूर: बिहार सरकार राज्य के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की सुविधा मुहैया करा रही है. इसी क्रम में कुदरा स्तिथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को 36 दिनों की मार्शल आर्ट और कराटे की बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है.
दी जा रही है 36 दिनों की मार्शल आर्ट ट्रेनिंग
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से राज्य के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं में आत्मविश्वास और मनोबल के साथ-साथ छेड़खानी पर किक और पंच से जवाब देने का गुण विकसित करने के उद्देश्य से छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, इसी योजना के तहत जिले के कुदरा स्तिथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को 36 दिनों का मार्शल आर्ट और कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है.
'छात्राएं ज्यादा सुरक्षित करेंगी महसूस'
ट्रेनर सुदामा कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के दिशानिर्देश पर जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों को 36 दिनों का मार्शल आर्ट और कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही कुदरा स्थित विद्यालय की वार्डन मिसनोरी खातून ने बताया कि यह प्रोग्राम स्टेट लेवल से संचालित किया जा रहा है. सभी ब्लॉक में स्तिथ कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों को 36 दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अतिआवश्यक है. क्योंकि बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं. ऐसे में सेल्फ डिफेंस की तकनीक से छात्राएं खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी.