कैमूर: लॉकडाउन के दौरान कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से लोडेड गन भी बरामद किया है. मामला कुदरा थाना के डडोरी गांव का है.
गुप्त सूचना के आधार पर कुदरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. कुदरा के ग्राम सलथुआ डिंडोरी सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान ग्राम डंडोरी में एक टीवीएस स्कूटी पर तीन व्यक्ति सवार होकर जा रहे थे. तीनों पुलिस बल को देखकर भागने लगे. शंका होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा लिया.
बरामद हुआ सामान
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुदरा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि उनके पास से एक देसी कट्टा, एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस और टीवीएस स्कूटी बरामद किया गया है.