कैमूर: गुरुवार को इस जिले को ओ.डी.एफ घोषित किया गया है. जिले के डी.एम ने घोषणा के साथ ही जल जीवन हरियाली मिशन जागरूकता अभियान की शुरूआत की. जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में जिलेभर के अधिकारी, आंगबाड़ी सहायिका, स्वच्छता प्रेरक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील
मंत्री ने बताया कि जलवायु परिवर्तन होने से बारिश कम हो रही है. जिससे आम जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा खेती पर इसका असर पड़ता है. जिसको लेकर बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत की है. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की.
जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत
डी.एम का कहना है कि जिले को ओ.डी.एफ घोषित किया गया है. जो जिले का लक्ष्य था उसको पूरा कर लिया गया है. अब जल जीवन हरीयाली योजना का शुरूआत कर दी गई है. जिले के लोगों से अपील है कि जल जीवन हरियाली योजना में मदद कर जिले को हरा भरा और स्वच्छ बनाएं.