कैमूर: देशभर में गुरुवार को नागरिता कानून और एनआरसी के विरोध में भारत बंद किया गया. ऐसे में कैमूर में भी भारत बंद का असर दिखा. जहां जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे से लेकर एनएच-2 तक को बंद कर दिया. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
बता दें कि मोहनिया के भभुआ रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया. जिससे सियालदह एक्सप्रेस रुक गई. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने आकर आंदोलन कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाया. जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन चालू हो पाया.
नागरिता कानून को वापस लेने की मांग
ट्रैक से हटने के बाद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच-2 को जाम कर दिया. जिससे घंटों आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एनएच-2 से हटाया. जाप कार्यकर्ताओं का कहना है कि एनआरसी और नागरिता कानून 'भारतीय नागरिता' के लिए काला कानून है. साथ ही कहा कि जब तक केंद्र सरकार यह कानून वापस नहीं लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.