कैमूर(भभुआ): जिला मुख्यालय के एकता चौक पर जन अधिकार पार्टी ने सोमवार को सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया.
जाप जिला अध्यक्ष शास्त्री सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारा लगाते हुए एकता चौक पर पहुंचे. जहां उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. इसके बाद नुक्कड़ सभा में जिला अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई कम करने और बेरोजगारों को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है.
गरीबों को खाते में रुपया भेजने के वादे करने वाले नरेंद्र मोदी ने जनता को ठग कर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए. लेकिन पीएम बनने के बाद उनके सारे वादे हवा-हवाई हो गए.
तानाशाही से बाज नहीं आ रहे पीएम
वहीं जाप के जिलाध्यक्ष शास्त्री यादव ने बताया कि पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. देश की जनता तबाह और परेशान है. लेकिन देश की गद्दी पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तानाशाही से बाज नहीं आ रहे हैं.