कैमूर: जिले के भभुआ सदर अस्पताल में बना पीएम जन औषधि केंद्र सेवा देने में ईटीवी भारत की पड़ताल में फेल साबित हुआ है. 800 प्रकार की दवाओं में सिर्फ 168 तरह की दावाएं ही उपलब्ध हैं. इस जन औषधि केन्द्र पर अस्पताल का लिखा हुआ कोई भी दवा नहीं मिलता. यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में नौकरी गंवाई हिम्मत नहीं, गांव में ही 2 दोस्तों ने खोली बेकरी, हो रही हजारों की कमाई
डॉक्टरों पर गंभीर आरोप
औषधि केंद्र कर्मी का दावा है कि 400 प्रकार की दवा उपलब्ध हैं. यहां पर मरीजों ने बताया कि दवा लेने आए थे लेकिन तीन में से एक भी दवा नहीं मिली. शुगर की दवा भी जन औषधि केंद्र में उपलब्ध नहीं थी. वहीं, जन औषधि केंद्र के कर्मी ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के डॉक्टर अधिकांश बाहरी दवा लिखते हैं. यहां 400 प्रकार की दवाएं मौजूद हैं और अभी आना बाकी है.
जन औषधि केंद्र से औषधि नदारद
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जन औषधि केंद्र में सभी प्रकार की दवाओं का न होना विडंबना का विषय है. दूर दराज से आने वाले मरीज यहां इसलिए आते हैं कि सस्ते में दवा उपलब्ध हो सके. लेकिन, दवाओं के नहीं मिलने से सिर्फ मायूसी मिलती है. मरीजों को ऊंची कीमत पर दवाओं को खरीदना मजबूरी बन जाती है.