कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई. इस दौरान विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 10 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद सभी को भभुआ कोर्ट ले जाया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि कैमूर एसपी से मिले निर्देश के बाद लंबित कांडों के मामले में अनुसंधान में तेजी आई है. गिरफ्तार लोगों में ग्राम असराढ़ी के रामबली बिंद के पुत्र मुन्ना बिंद, ग्राम भगवानपुर के बलिराम बिंद की पत्नी शनिचरी देवी, ग्राम सरपनी के स्वर्गीय बहादुर पासवान के पुत्र फतींगन पासवान और विजयी पासवान के पुत्र कांता पासवान और ग्राम सिरबीट के राम इकबाल यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के नाम शामिल हैं. सभी आरोपियों को लंबित कांडों के अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किया गया.
कोर्ट से जारी वारंट के मामले में ग्राम सरपनी के स्वर्गीय बब्बन पासवान के पुत्र राजेश पासवान, रमेश पासवान, रामजी पासवान और प्रकाश पासवान पिता रामजी पासवान को गिरफ्तार किया गया. चारों मारपीट के मामले में आरोपी थे. इनके ऊपर न्यायालय से वारंट जारी था. ग्राम करजी के निवासी काशी डोम के पुत्र बिलास डोम को गिरफ्तार किया गया है. ग्राम डीहभुजैना के निवासी ज्योतिष राम के पुत्र मुन्ना राम और ग्राम सोहावल नंदगांव के निवासी मनीष ठाकुर के पुत्र राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- किसान का आरोप- पैक्स में नहीं हो रही धान खरीद, बंद रहता है गोदाम