कैमूर: जिले की पुलिस ने चैनपुर के जिगनी में हुए भेड़ लूट कांड का खुलासा (Sheep Robbery Scandal Exposed) किया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले नौ अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals Arrested) किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन राइफल, एक कट्टा, 10 कारतूस, तीन बाइक, जेवर और 24,650 रुपये की नकदी बरामद की है.
ये भी पढ़ें- 25 विधायक हुए शिकार, सिर्फ 2 पुलिसकर्मी जिम्मेदार? जहन में अब भी ताजा हैं वो खौफनाक तस्वीरें
कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में चैनपुर के जिगनी गाँव के बधार से 15 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के द्वारा भेड़ मालिक सुदर्शन पाल, सोनू पाल और झलमल पाल के हाथ-पैर बांधकर सात सौ भेड़ों में से 90 भेड़े लूट ली गयी थी. इस मामले में जिसके बाद भेड़ मालिकों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध भेड़ लूटने का मामला दर्ज कराया था.
उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना में शामिल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से घटना में उपयोग की पिकअप और बाइक को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- '23 मार्च को सत्ता पक्ष संयम नहीं बरतता तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं'
एसपी ने बताया कि यह सभी सामग्री वजीर मुसहर और सुरेश मुसहर के पास से बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कई थानों में हत्या, चोरी और गृहभेदन का कांड दर्ज हैं. इस कांड में संलिप्त पांच लोग अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.