कैमूर (भभुआ): कोरोना काल में सोमवार से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई है. कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले के भभुआ में 16, वहीं मोहनिया में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 21,362 छात्र शामिल हुए.
जिला प्रशासन का दावा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के सभी इंतजाम हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि भभुआ में दो आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:- जज्बे को सलाम: व्हीलचेयर से पेपर देने पहुंचा छात्र
परीक्षार्थियों की हो रही गहन जांच
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अंदर जाने से पहले उनकी गहन जांच की जा रही है. सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.