कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंचल के सभी राजस्वकर्मी सीआई के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.
चैनपुर सीओ ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत जल निकाय से संबंधित अतिक्रमण की अपडेट रिपोर्ट मांगी गई है. ताकि तालाब, पोखर आदि जो अतिक्रमण मुक्त करवा दिए गए थे या वर्तमान में अतिक्रमण है, उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है.
साथ ही बैठक में परिमार्जन से संबंधित समीक्षा के दौरान राजस्व कर्मचारियों को दो दिनों के अंदर लंबित प्रतिवेदनों की मांग की गई है. अभियान बसेरा से संबंधित सभी संबंधित सहायकों को निर्देशित किया गया है कि जो भी प्रस्ताव हल्का कर्मचारी से प्राप्त हुआ है उसे तैयार कर भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में अभिलंब भेजना सुनिश्चित करें.
वहीं, राजस्व वसूली से संबंधित समीक्षा के दौरान उपस्थित राजस्व कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि पहले लॉकडाउन के कारण और फिर चुनाव के कारण राजस्व वसूली नहीं हो पाई है. जिसमें अंचलाधिकारी के द्वारा तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.