ETV Bharat / state

भभुआ नगर परिषद के सफाई कर्मियों के लिए खुशखबरी, इतनी बढ़ी तनख्वाह - भभुआ नगर परिषद

कैमूर के भभुआ नगर परिषद (Bhabhua Nagar Parishad) के सफाई कर्मियों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड की सामान्य बैठक में सफाई कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. सभी का 21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि नगर परिषद के द्वारा किया गया है.

raw
raw
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:49 PM IST

कैमूर(भभुआ): सोमवार को नगर परिषद भभुआ के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक नगर हुई. परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में नगर के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. वहीं सभी वार्डों में नल जल योजना,डोर टू डोर साफ सफाई कराने,आवास योजना एंव सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि (cleaning workers salary Increased in kaimur) को लेकर कई मुद्दे उठाए गये. जहां सभी मुद्दों को नगर सभापति जैनेंद्र आर्य द्वारा स्वीकार कर उसके जल्द समाधान का निर्देश दिया.

पढ़ें: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि: वहीं नगर परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्या (Bhabua Municipal Council Chairman Jainendra Arya) ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के अगुआई में सभी के सामने जितने भी हमारे नगर परिषद के सफाई कर्मी है और दैनिक कर्मी हैं उन सभी का 21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि नगर परिषद के द्वारा किया गया है. इसके साथ ही जितने भी सफाई कर्मी, दैनिक कर्मी हैं, अगर ड्यूटी के समय उनके साथ कोई दुर्घटना या घटना होती है तो उसकी सभी दवा इत्यादि के इलाज का खर्चा नगर परिषद द्वारा दिया जाएगा.

"बरसात आने के पहले तीन महीने के लिये भाड़े पर एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर का व्यवस्था करेंगे और 40 सफाई कर्मियों की नई बहाली करेंगे. ताकि नगर में समय रहते ही बरसात आने से पहले नालों की साफ-सफाई अच्छे से कराई जा सके. शहर में जल जमाव की समस्या ना हो इसकी तैयारी हो रही है. साथ ही नगर में डोर टू डोर साफ सफाई एवं आवास योजना और नल जल योजना के मुद्दे उठाए गए थे सभी को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है."- जैनेंद्र आर्या, सभापति,नगर परिषद भभुआ

कैमूर(भभुआ): सोमवार को नगर परिषद भभुआ के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक नगर हुई. परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में नगर के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. वहीं सभी वार्डों में नल जल योजना,डोर टू डोर साफ सफाई कराने,आवास योजना एंव सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि (cleaning workers salary Increased in kaimur) को लेकर कई मुद्दे उठाए गये. जहां सभी मुद्दों को नगर सभापति जैनेंद्र आर्य द्वारा स्वीकार कर उसके जल्द समाधान का निर्देश दिया.

पढ़ें: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि: वहीं नगर परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्या (Bhabua Municipal Council Chairman Jainendra Arya) ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के अगुआई में सभी के सामने जितने भी हमारे नगर परिषद के सफाई कर्मी है और दैनिक कर्मी हैं उन सभी का 21 सौ रुपए महीने का वेतन वृद्धि नगर परिषद के द्वारा किया गया है. इसके साथ ही जितने भी सफाई कर्मी, दैनिक कर्मी हैं, अगर ड्यूटी के समय उनके साथ कोई दुर्घटना या घटना होती है तो उसकी सभी दवा इत्यादि के इलाज का खर्चा नगर परिषद द्वारा दिया जाएगा.

"बरसात आने के पहले तीन महीने के लिये भाड़े पर एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर का व्यवस्था करेंगे और 40 सफाई कर्मियों की नई बहाली करेंगे. ताकि नगर में समय रहते ही बरसात आने से पहले नालों की साफ-सफाई अच्छे से कराई जा सके. शहर में जल जमाव की समस्या ना हो इसकी तैयारी हो रही है. साथ ही नगर में डोर टू डोर साफ सफाई एवं आवास योजना और नल जल योजना के मुद्दे उठाए गए थे सभी को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है."- जैनेंद्र आर्या, सभापति,नगर परिषद भभुआ

पढ़ें: कचरे के ढेर पर नजर आएगा शहर! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारों दैनिक सफाई कर्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.